पिछले काफी दिनों से लांचिंग की तिथियां टाल रहे पंजाब की शक्ति आखिरकार लुधियाना से लांच हो गया. प्रबंधन ने कुछ समय पहले हिमाचल संस्करण की शुरुआत की थी. लुधियाना से अखबार की लांचिंग की कई तिथियां तय की गई थीं, परन्तु परेशानियों के चलते लांचिंग टलती चली गई. इसके पहले 22 अक्टूबर को भी अखबार की लांचिंग होनी थी. पूजा के साथ अखबार की लांचिंग की गई.
इस मौके पर एमडी राजेश शर्मा, समूह संपादक नवीन गुप्ता, सीनियर रिपोर्टर अरुण सरीन समेत पूरी टीम के लोग मौजूद रहे. 18 पेज के अखबार के साथ चार पेज का पुल आउट भी होगा. अखबार पूरे पंजाब को कवर कर रहा है. स्थानीय खबरों को विशेष महत्व दिया जाएगा. प्रबंधन इसके बाद जम्मू कश्मीर से भी नया एडिशन लांच करने की योजना बना रहा है. अखबार के संपादक नवीन गुप्ता ने बताया कि हम लोग एक तय योजना के साथ काम कर रहे हैं, जिसके परिणाम जल्द दिखने लगेगा.