मध्य प्रदेश से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार रामेंद्र सिन्हा पीपुल्स समाचार के ग्रुप एडिटर बन गए हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर और दिल्ली से प्रसारित पीपुल्स समाचार को नई दिशा देने के लिए रामेंद्र सिन्हा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीपुल्स समूह मासिक पत्रिका एवं न्यूज वेबसाइट का संचालन भी करता है.
मूल रूप से देवरिया के रहने वाले रामेंद्र सिन्हा राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर के लांचिंग टीम के प्रमुख सदस्यों में एक रहे हैं. वे हिंदुस्तान और दैनिक भास्कर को भी वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. रमेंद्र सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मित्र प्रकाशन की माया और मनोहर कहानियां तथा दिनमान जैसे नामी पत्रिका में स्वतंत्र लेखन से की थी. रामेंद्र की गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है. माना जा रहा है कि रामेंद्र के नेतृत्व में पीपुल्स समाचार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.