नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार श्याम कौल का आज यहां संक्षिप्त बीमारी के बाद उनके आवास पर निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं के लिए जाने जाने वाले कौल लंबे समय तक कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग से जुड़े रहे। कश्मीर के जिला गंदेरबल के साफापुरा..मनसाबल क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कौल कश्मीर में रिपोर्टर के रूप में पहले प्रेस एशिया इंटरनेशनल से जुड़े और बाद में ‘कश्मीर पोस्ट’ से।