संबलपुर : गुरुवार की सुबह अंचल के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार व माकपा सदस्य साधन कुमार घोष का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे और अब तक पत्रकारिता करते रहे। उनके निधन की खबर आने के बाद पत्रकार, खेल संगठक, बंगाली समाज और उन्हें जानने वाले पंडित लक्ष्मी नारायण मिश्र गली स्थित आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन करने समेत उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। कमली बाजार स्थित राजघाट में स्व. घोष को बहन गौरी घोष ने मुखाग्नि दी।
चंद्रशेखर बेहरा जिला स्कूल के जाने माने प्रधान शिक्षक स्व. शरत चंद्र घोष के ज्येष्ठ पुत्र साधन कुमार घोष अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद खेलकूद और विज्ञान सामग्री बेचने के अपने पुश्तैनी व्यवसाय से जुड़ गए और इसी दौरान उनका लगाव खेलकूद के प्रति बढ़ने लगा। वाद के वर्षो में साधन खेलकूद के क्षेत्र के एक परिचित नाम बन गए। (जागरण)