चैनल वन ने भड़ास4मीडिया को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि देहरादून में गिरफ्तार हुए घनश्याम सुयाल उनके ब्यूरोचीफ नहीं हैं. अपने पत्र में चैनल वन का कहना है कि घनश्याम चैनल वन के साथ दिसम्बर 2010 से लेकर सन 2011 के मध्य तक जुड़े हुए थे. इसके बाद इनका चैनल से कोई संबंध नहीं था. वर्तमान में चैनल वन के ब्यूरोचीफ अनुज अग्रवाल हैं. गौरतलब है कि घनश्याम को पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या कराने की कोशिश के आरोप में पकड़ा है. नीचे चैनल वन द्वारा भेजा गया पत्र एवं इस संदर्भ में प्रकाशित खबर.