एमएच1 न्यूज से खबर है कि विकास राज तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसोसिएट प्रोडयूसर के पद पर कार्यरत थे. विकास ने अपनी नई पारी जनता टीवी के साथ शुरू किया है. उन्हें यहां पर प्रोडयूसर बनाया गया है. उन्हें चैनल में शिफ्ट इंचार्ज बनाया गया है साथ ही वे यहां हरियाणा में हो रहे लोकसभा चुनाव तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव डेस्क को भी हेड करेंगे.
एमएच1 न्यूज से पहले वे हमार टीवी से जुड़े हुए थे. इसके पहले भी उन्होंने कई अखबारों को अपनी सेवाएं दी हैं. दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता करने वाले विकास पत्रकारिता की कई शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते भी रहे हैं. डेस्क और फील्ड की रिपोर्टिंग में समान पकड़ रखने वाले विकास एजुकेशन आधारित न्यूज पोर्टल करियर हेडलाइंस डॉट काम का संचालन भी करते हैं.
जिया न्यूज से खबर है कि संजय सिंह ने अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें लखनऊ में स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया है. संजय इसके पहले महुआ न्यूज लाइन से जुड़े हुए थे. महुआ न्यूज लाइन बंद होने के बाद वे फ्रीलांसिंग कर रहे थे.