न्यू इंडियन एक्सप्रेस चेन्नई, राजस्थान पत्रिका व जागरण समूह में अपनी सेवाएं देने के बाद विजय लक्ष्मी ने अब नई दुनिया ज्वाइन कर लिया है। विजय लक्ष्मी नई दुनिया के दिल्ली ब्यूरो में बतौर संवाददाता काम करेंगी। विजय लक्ष्मी इससे पहले एसवन न्यूज चैनल में विशेष संवाददाता थी। एसवन में काम करने के बाद एक बार फिर विजय लक्ष्मी ने प्रिंट की रूख किया है। विजय लक्ष्मी ने पत्रकारिता की शुरुआत चेन्नई से की। चेन्नई में उन्होंने न्यू इंडियन एक्सप्रेस में बतौर संवाददाता काम किया। उनकी कई रिपोर्ट ने चेन्नई में उन्हें एक साल में ही स्थापित कर दिया। उनकी रिपोर्टिंग ने ही उन्हें राजस्थान पत्रिका में मौका दिलाया और उन्होंने राजस्थान पत्रिका में बतौर वरिष्ठ संवाददाता ज्वाइन किया।
बाद में उन्होंने उत्तर भारत का रूख किया और दैनिक जागरण के गुडगांव ब्यूरो में काम संभाला। दैनिक जागरण के बाद न्यूज चैनल का रूख किया और नए शुरू हो रहे एसवन न्यूज चैलन में बतौर विशेष संवाददाता ज्याइन किया। उन्होंने एसवन का उसके आखिरी समय तक साथ दिया। विजय लक्ष्मी बिंदिया, शुक्रवार, प्रथम प्रवक्ता और हमवतन जैसी पत्रिकाओं के लिए भी लिखती रही हैं। एसवन न्यूज के बाद एक बार फिर विजय लक्ष्मी ने प्रिट का रूख किया और नई दुनिया से अपनी नई पारी की शुरुआत की है।