विधायक का चमचा बना राजस्थान पत्रिका!

Spread the love

अजमेर के केकड़ी में राजस्थान पत्रिका पूर्ण रूप से विधायक का चमचा बन गया हैं। हालात यह हो गये हैं कि जिला कलक्टर, एसपी की बैठक में जमकर हंगामा होता हैं और अखबार में खबर तक नहीं छपती। यह सिर्फ इसलिये कि अगर खबर छपती तो विधायक जी की इमेज खराब हो जाती। पूरा वाकया यूं हुआ कि 21 अक्टूबर को पुलिस थाने में जिला कलक्टर और एसपी की मौजूदगी में सीएलजी की बैठक चल रही थी, जिसमें भाजपा के अध्यक्ष ने कांग्रेसी विधायक रघु शर्मा पर आरोप जड़ दिया कि उनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ।

विधायक जी को यह बात नागवार गुजरी और वो अपने टशन में ही बोलना चालू हो गये और साथ ही साथ उनके लठैत भी… लठैतों ने पुलिस की मौजूदगी में ही भाजपा अध्यक्ष के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की परन्तु पुलिस ने हालात भांपते हुए बीच बचाव किया। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष वहां से निकल गये और उनके निकलते ही जिस बात के लिये विधायक व पूर्व कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रघु शर्मा पूरे राजस्थान में प्रख्यात हैं वही कर दिखाया… विधायक जी ने कह दिया कि ऐसे तेली बहुत आते हैं, साला नेतागीरी दिखा रहा हैं मुझे…. और मजे की बात यह रही कि जिला कलक्टर और एसपी बेचारे बैठे देखते रहे।

इस खबर को सभी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया परन्तु राजस्थान पत्रिका ही एक ऐसा समाचार पत्र रहा जिसमें इतनी बड़ी खबर नहीं छपी। अब लगता हैं राजस्थान पत्रिका को श्मशान घाट व खेल प्रतियोगिताओं पर ही निर्भर रहना पड़ रहा हैं। हालांकि जब यह पूरा घटनाक्रम चला राजस्थान पत्रिका के दो-दो संवाददाता वहां मौजूद थे। अब इसके बाद तो यही कहा जा सकता हैं साहब कि राजस्थान पत्रिका पूर्ण रूप से विधायक का चमचा बन चुका हैं क्यों कि यह पहली दफा नहीं हैं जब विधायक के खिलाफ खबर को इन्होंने रोका हो इससे पहले भी कई दफा ऐसा हो चुका हैं। बहरहाल अब मीडिया की हालत खराब होती नजर आ रही हैं और मुझे यह लिखते शर्म भी आ रही है।

एक पत्रकार द्वारा भेजा गया पत्र.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *