अमर उजाला, कानपुर से खबर है कि विवेकानंद त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर डीएनई के पद पर कार्यरत थे. विवेकानंद लंबे समय से अमर उजाला से जुड़े हुए थे. इसी साल की शुरुआत में उन्हें गोरखपुर से कानपुर भेजा गया था. उन्होंने अपनी नई पारी हिंदुस्तान के साथ शुरू की है. उन्हें नोएडा में एनई बनाया गया है. वे अमर उजाला के लिए पश्चिमी यूपी में लंबे समय तक काम कर चुके हैं. उन्हें नोएडा में सुनील द्विवेदी के स्थान पर लाया गया है. सुनील के इलाहाबाद जाने के बाद नोएडा में एनई का पद खाली पड़ा हुआ था.
अमर उजाला, धर्मशाला से खबर है कि शशि भूषण पुरोहित ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर ब्यूरोचीफ के पद पर कार्यरत थे. शशि अपनी नई पारी शीघ्र लांच होने जा रहे अखबार जनसेतु के साथ करने जा रहे हैं. वे मंडी में इस अखबार के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे. शशि पिछले चार सालों से अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. शशि का जाना अमर उजाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.