Anand Pradhan : शर्म करो महाराष्ट्र सरकार और पुलिस…कायरता की भी हद होती है…जिसने जीवन भर कानून को ठेंगा दिखाया, संविधान का मजाक उड़ाया, धार्मिक और जातीय नफ़रत और विभाजन की राजनीति की, जिसकी फासीवादी राजनीति के कारण सैकड़ों निर्दोष नागरिक दंगों की भेंट चढ़ गए, उसे राजकीय सम्मान और सच बोलनेवाली दो लड़कियों- शाहीन और रेणु को जेल…
यह है साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का नाटक करनेवाली कांग्रेस का असली चेहरा..सच्ची बात तो यह है कि बाल ठाकरे की फासीवादी राजनीति को सबसे अधिक ताकत कांग्रेस ने ही दी… आखिर शाहीन और रेणु का कसूर क्या है? यही न कि उन्होंने कह दिया कि राजा नंगा है…मुंबई का ‘शेर’ आदमखोर है…
आनंद प्रधान के फेसबुक वॉल से साभार.