श्रीनगर से खबर है कि सड़क हादसे में तीन पत्रकार समेत चार मीडियाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीन पत्रकार आदिल लतीफ, कारी इंजमाम, इशान वानी तथा प्रेस फोटोग्राफर शाहिद तांत्रे शनिवार की सुबह खबर कवरेज के लिए श्रीनगर से बारामूला जा रहे थे. रास्ते में उनकी टवेरा गाड़ी हैदरवेग पट्टन के पास विपरीत दिशा से आ रही अल्टो कार से टकरा गई. इस हादसे में चारों मीडियाकर्मी समेत अल्टो में सवार दो लोग घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला तथा इलाज के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनका इलाज हो रहा है. चारों मीडियाकर्मी समेत सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.