श्री न्यूज चैनल से खबर है कि यहां की परिस्थितियों एंव आंतरिक राजनीति से आजिज आकर आठ लोगों ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी लोग पहले से चैनल से जुड़े हुए थे. इन्हें आरपीएम का नजदीकी माना जाता था. इस्तीफा देने वालों में मधुकांत श्रोतिय, अजय सिंह, शैलेश सिंह, उस्मान, शैलेंद्र कुमार, शशिकांत, प्रीति और पूजा कुमारी शामिल हैं. माना जा रहा है कि कुछ और लोग इस चैनल से इस्तीफा दे सकते हैं.
मधुकांत श्रोतिय इनपुट हेड के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे दिल्ली आजतक, यूएनआई एवं जीएनएन समेत कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अजय सिंह आउटपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे इसके पहले ईटीवी तथा लाइव इंडिया के साथ काम कर चुके हैं. एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत शैलेश सिंह ईटीवी तथा महुआ से होकर यहां पहुंचे थे. प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर उस्मान लाइव इंडिया समेत कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
इनपुट प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे शैलेंद्र, एसोसिएट प्रोड्यूसर शशिकांत लाइव इंडिया से इस्तीफा देकर श्री न्यूज पहुंचे थे. प्रीति कुमार तथा पूजा कुमारी प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थीं. ये लोग महुआ न्यूज से इस्तीफा देकर श्री न्यूज पहुंची थीं. माना जा रहा है कि कुछ और लोग इस्तीफा दे सकते हैं. ये लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.