भास्कर, धनबाद से खबर है कि संजय चौधरी को रांची बुला लिया गया है. संजय कई बार विवादित सुर्खियों में रहे हैं. प्रबंधन ने संजय को रांची में रीजनल हेड बना दिया है. इसके पहले भी वे रांची में ही कार्यरत थे, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें धनबाद भेज दिया था.
दैनिक भास्कर, रांची से खबर है कि राजीव मिश्रा मेडिकल लीव पर चले गए हैं. वे डीएनई के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने रामगढ़ जिले में भास्कर के लोगों की कोयला माफियाओं से मिली भगत को लेकर एक जांच रिपार्ट तैयार की थी. इसी रिपोर्ट को बदलने का दबाव था.