शाहजहांपुर से खबर है कि हिंदुस्तान से संजीव पांडे ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर क्राइम रिपोर्टर थे. संजीव ने अपनी नई पारी अमर उजाला, अमरोहा से शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे पिछले चार सालों से हिंदुस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे.
बताया जा रहा है कि इंक्रीमेंट और प्रमोशन न होने से वे नाराज चल रहे थे. संजीव ने अपने करियर की शुरुआत पुवायां में स्वतंत्र भारत से की थी. गौरतलब है कि पिछले छह महीने में हिंदुस्तान, शाहजहांपुर से चार रिपोर्टर इस्तीफा देकर जा चुके हैं.
डीएनए, लखनऊ से खबर है कि आशु मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे लोकल में रिपोर्टर थीं. आशु ने अपनी नई पारी की शुरुआत लखनऊ में नवभारत टाइम्स के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.