अमर उजाला, कानपुर से खबर है कि दो लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देकर संदीप दुबे ने कानपुर में अमर उजाला ज्वाइन किया है. उन्हें यहां पर सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. संदीप कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके अलावा संजय सिंह भी राष्ट्रीय सहारा, कानपुर से इस्तीफा देकर अमर उजाला ज्वाइन किया है. उन्हें जूनियर सब एडिटर बनाया गया है. दोनों लोग डेस्क पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
नेशनल दुनिया, गाजियाबाद से खबर है कि बबिता आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर पेजीनेटर कम रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थीं. पिछले दिनों प्रबंधन ने बबिता का तबादला दिल्ली आफिस के लिए कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.