ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने आज एक अंग्रेजी के साप्ताहिक पत्र व्लिज के संपादक सलाउद्दीन शोएब चौधरी को राजद्रोह मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई है। ढाका के एयरपोर्ट पुलिस थाने के तत्कालीन अधिकारी मोहम्मद अब्दुल हनीफ ने शोएब चौधरी के विरुद्ध 24 जनवरी 2004 को एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कहा गया था कि व्लिज के संपादक का संबंध इजरायल की गुप्तचर एजेंसी मोसाद से है।
मेट्रोपॉलिटन सेशन कोर्ट के जज मोहम्मद जहीरुल हक ने आज शोएब को सजा सुनाई। शोएब एक और धोखाधड़ी के मामले में इस समय जेल में हैं। शोएब को 29 नवंबर 2003 को गिरफ्तार किया गया था। वह उस दिन तेल अवीव जाने वाला था, जहां वह सेमिनार में अपना पेपर पढ़ने वाला था।