हिंदुस्तान, बरेली में डीएनई के पद पर कार्यरत बृजेंद्र निर्मल एक सड़क हादसे में घायल हो गए. उनके बांए पैर में चोट आई है. डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि वो किसी काम से अपनी स्कूटर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच जब वो बस स्टैण्ड के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटर के सामने कोई जानवर आ गया, जिससे वे स्कूटर समेत जमीन पर गिर गए.
इस हादसे की वजह से उनके बाएं पैर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं. स्थानीय लोग उन्हें उठाकर एक चिकित्सक के पास ले गए जहां प्राथमिक उपचार हुआ. उसके बाद उनका एक्सरे वगैरह कराया गया, जिसमें पैर में गहरी चोट आने की पुष्टि हुई. डाक्टरों ने उन्हें 15 दिन आराम करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र निर्मल लंबे समय तक अमर उजाला के साथ जुड़े रहे हैं.