समरेंद्र रावत ने न्यूज एक्सप्रेस के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें ओडिसा में न्यूज एक्सप्रेस का हेड बनाया गया है. वे ओडि़सा में चैनल की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके पहले प्रबंधन ने चैनल के विस्तार के लिए यूपी में योगेश मिश्र, बिहार में विकास झा, झारखंड में दीपक अंबष्ठ को अपने साथ जोड़ चुकी है. समरेंद्र ओडिसा के जाने माने टीवी पत्रकार हैं.
बठिंडा से खबर है कि हरिदत्त जोशी ने अपनी नई पारी पंजाब में रीलांच हुए दैनिक अखबार पंजाब की शक्ति के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें अखबार में मालवा का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. हरिदत्त इसके पहले कई अखबारों में बठिंडा, लुधियाना, दिल्ली, मोगा जैसे शहरों में ब्यूरोचीफ के तौर पर काम कर चुके हैं. पंजाब की शक्ति ज्वाइन करने के पहले वे दैनिक सवेरा को अपनी सेवाएं दे रहे थे.