समाचार प्लस से एंकर अतुल अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वे एक्जीक्यूटिव एडिटर के तौर पर चैनल से जुड़े हुए थे. दूसरी खबर यह आ रही है कि प्रबंधन ने उनको खुद ही बाहर जाने को कह दिया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि अतुल भास्कर समूह के बी टीवी के साथ एडिटर के रूप में जुड़ने जा रहे हैं. इसके पहले समाचार प्लस के अलग अलग विभागों से लगभग एक दर्जन लोग इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि इन सभी लोगों ने अतुल अग्रवाल की शह पर इस्तीफा दिया है. अतुल इन सभी को बी टीवी लेकर जाने वाले हैं.
हालांकि इधर खबर है कि प्रबंधन ने अतुल के कदम का पूर्वानुमान लगाते हुए खाली हुए पदों को तत्काल भर दिया है. अतुल अग्रवाल लंबे समय से इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं. वे आईबीएन7, इंडिया न्यूज, न्यूज एक्सप्रेस समेत कई और चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. समाचार प्लस से इस्तीफा देने के बारे में जब अतुल अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वे अब भी समाचार प्लस के साथ जुड़े हुए हैं. वे कहीं नहीं जा रहे हैं.