लखनऊ। सहारा समय के पत्रकार एमबी हैदर का बुधवार को संजय गांधी पीजीआई में निधन हो गया. हैदर पिछले एक साल से मुंह के कैंसर से पीडि़त थे. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. आज उन्होंने एसजीपीजीआई में ही आखिरी सांस ली. वे अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र छोड़ गए हैं. हैदर के निधन पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत तमाम पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.