: संजय बहादुर भी जुड़े : सहारा समूह में एक तरफ से तमाम मीडियाकर्मियों को निकालने की तैयारी है तो दूसरी तरफ कुछ पुराने लोगों को समूह में ज्वाइन कराया जा रहा है. अब तक सहारा की पॉलिसी रही है कि यहां से छोड़कर जाने वालों की वापसी नहीं होती है, लेकिन मुश्किलों से घिरे सहारा श्री ने इस निमय को शायद बदल दिया है. सहारा में मैनेजर के पद पर काम कर चुके अशोक ओहरी की वापसी हुई है. उन्हें प्रबंधन ने मीडिया एडवाइजर के पद पर नियुक्त किया है. इन्होंने कुछ दिन पहले ही लखनऊ स्थित सहारा शहर में ज्वाइन किया है.
सूत्र बता रहे हैं कि श्री ओहरी नोएडा या दिल्ली में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके साथ दो और पुराने कर्मचारियों ने सहारा समूह ज्वाइन किया है. इनमें संजय बहादुर शामिल हैं. एक अन्य व्यक्ति के नाम और पद की जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि इन पुराने लोगों की वापसी किसी विशेष शर्त के साथ कराई जा रही है.