फोकस टीवी से खबर है कि भूपेंद्र कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे इस चैनल के साथ लांचिंग के समय से जुड़े हुए थे. भूपेंद्र ने अपनी नई पारी नोएडा में साधना न्यूज के साथ शुरू की है. उन्हें रिसर्च विंग का हेड बनाया गया है, साथ ही स्पेशल करेस्पांडेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. भूपेंद्र इसके पहले लोकसभा टीवी और दैनिक जागरण को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे पिछले पांच साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं.