नोएडा से खबर है कि पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में साधना न्यूज के पत्रकारों को अरेस्ट किया है. इसमें एक पुरूष तथा दो महिला शामिल हैं. एक पत्रकार फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली के नेता की शिकायत पर किया है. तीनों को पुलिस ने सूरजपुर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार साधना न्यूज की एसआईटी टीम में कार्यरत पत्रकार नीरज मेहरे तथा मनोज दिल्ली के किसी नेता का स्टिंग करने में जुटे हुए थे. इसमें दो युवतियां भी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि उक्त नेता ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में इसके खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार मनोज तथा शालिनी व सुमन को अरेस्ट किया. इनमें से एक युवती भी पत्रकार बताई जा रही है.
पुलिस नीरज मेहरे को अरेस्ट करने में असफल रही. पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया है. पुलिस ने मनोज समेत दोनों युवतियों को गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया, जहां मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया है.