साधना न्यूज, देहरादून से खबर है कि यहां छंटनी शुरू हो गई है. प्रबंधन ने यहां से दो लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अवनीश पाल एवं राकेश रावत को चैनल से हटा दिया गया है. अवनीश पाल लम्बे समय से साधना के साथ रिपोर्टर के रूप में जुड़े हुए थे. राकेश रावत कैमरामैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. खबर आ रही है कि यूपी-उत्तराखंड में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं. इसके पहले लखनऊ में दो लोग साधना न्यूज से इस्तीफा देकर समाचार प्लस चले गए थे.
देहरादून में ब्यूरोचीफ मयंक पांडेय की जिम्मेदारियों को लेकर भी कुछ चर्चाएं हो रही हैं. अब तक उनकी खबरों के अंत में ब्यूरोचीफ मयंक पांडेय जाया करता था, पर अब उनके नाम के आगे से ब्यूरोचीफ हटाकर संवाददाता जाने लगा है, जिससे माना जा रहा है कि उनकी जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं या बदलाव हो सकता है.
साधना न्यूज, नोएडा से खबर है कि एसाइनमेंट हेड रहीं अंजू कोटनाला के भी पर कतर दिए गए हैं. उनके पास से एसाइनमेंट की जिम्मेदारी लेकर उन्हें प्रभातम समूह के माघ मेला मीडिया सेंटर भेज दिया गया था. संभावना है कि उनकी इलाहाबाद से जल्द वापसी होने वाली है, लेकिन उन्हें दुबारा एसाइनमेंट हेड बनाया जाएगा या नहीं अभी तय नहीं हो पाया है.