साधना न्यूज यूपी-उत्तराखंड से खबर है कि अकील सिद्दीकी को प्रमोट करके देवीपाटन मंडल एवं फैजाबाद मंडल का हेड बना दिया गया है. अकील इसके पहले गोंडा और बलरामपुर में साधना के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे. अकील साधना की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. इसके पहले भी वे कई चैनलों तथा अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
हरिभूमि, अंबाला में ब्यूरो हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे धर्मवीर ने नेट की परीक्षा पास की है. धर्मवीर उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल हैं, जो नियमित अध्ययनरत रहते हैं, फिर चाहे वो साहित्य हो आकादमिक पढ़ाई. धर्मवीर की गिनती तेज तर्रार तथा जानकार पत्रकारों में की जाती है. नेट में सलेक्शन होने के बाद उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है.