सिंधी दैनिक हिंदू के मुख्य संपादक किशन वर्यानी का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे तथा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. सोमवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति से मुंबई में किया गया. वे अपने पीछे बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. किशन जी लंबे समय से सिंधी समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे थे. वे समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत थे. किशन वर्यानी के निधन पर सिंधी समाज एवं पत्रकारिता जगत ने शोक जताया है.