सीरिया में एक साल से क़ैद फ़्रांस के चार पत्रकारों को आज़ाद कर दिया गया है. फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक बयान में ओलांद ने कहा, "आज सुबह बहुत राहत के साथ यह पता चला कि चारों फ़्रांसिसी पत्रकारों को आज़ाद कर दिया गया है." बयान के मुताबिक़ रिहा किए गए पत्रकार एडवर्ड एलियास, डिडियर फ्रांसुआ, निकोलस हेनिन और पिएरे टोर्रेस की सेहत अच्छी है. चारों पत्रकारों को जून 2013 में सीरिया में अपहृत किया गया था.
तुर्की के सैनिकों ने सीरियाई सीमा के नज़दीक चारों पत्रकारों को आँखों पर पट्टी और हाथ बंधी हालत में पाया. ओलांद के मुताबिक़ चारों पत्रकार जल्द ही फ्रांस पहुँच जाएंगे. सीरिया में गृहयुद्ध चल रहा है और यह पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक जगह बन गया है. तीन साल पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विद्रोह शुरू होने के बाद से अब तक 60 से ज़्यादा पत्रकार सीरिया में अपनी जान गँवा चुके हैं. (बीबीसी)