पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना की रिपोर्टिग करने पहुंचे एक पत्रकार की जॉब सुपरवाइजर ने पिटाई कर दी। घायल पत्रकार ने नारायणपुर इंवेस्टीगेशन सेंटर में सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। आसनसोल जिले के आछड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत काम चल रहा था। स्थानीय पत्रकार काजल मित्र ने जब कार्य की प्रगति के बारे में सुपरवाइजर बाबी मजि से पूछताछ शुरू की तो उसने पत्रकार को उसे पीट दिया। उसका कैमरा भी तोड़ दिया।
पत्रकार ने इसकी इसकी सूचना अपने साथियों को दी। सूचना के बाद कई पत्रकार वहां पहुंचे और रूपनारायणपुर पुलिस इंवेस्टीगेशन सेंटर में बाबी माजि पर प्राथमिकी दर्ज करायी। इस संबंध में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एडीसीपी वेस्ट सुब्रत गांगुली ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्य में बाधा डालने, मारपीट और कैमरा क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा।