सुब्रत रॉय सहारा प्रोमोटेड सहारा ग्रुप ने न्यूयार्क में 2 आइकॉनिक होटल खरीदें हैं। ये दोनों ही होटल न्यूयार्क प्लाजा और ड्रीम न्यूयार्क मैनहटन के सेंट्रल पार्क जैसे अहम लोकेशन के पास हैं। ये सौदा करीब 4400 करोड़ रुपये में हुआ है। 2010 में जब सहारा ग्रुप ने लंदन में ग्रॉसवेनर हाउस को खरीदा था, तभी लक्जरी होटल में क्षेत्र में अपनी पोर्टफोलिया बनाने का संकेत दिया था।
इजरायल की अचल संपत्ति क्षेत्र की कंपनी एलाद प्रापर्टीज के मुताबिक प्लाजा होटल 105 साल पुराना लक्जरी होटल है और यह न्यूयार्क के सेन्ट्रल पार्क के पास है। होटल का मालिकाना हक फिलहाल एलाद प्रापर्टीज और सउदी कंपनी किंगड़ा होल्डिंग्स कंपनी के पास संयुक्त रुप से है। एलाद पर इजरायल के कारोबार यितझाक शुवा का नियंत्रण है। कंपनी को इस सौदे में उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1.6 अरब सिकेल्स प्राप्त होंगे जबकि शेष राशि सउदी कंपनी किंगड़ा को मिलेगी। सउदी कंपनी किंगड़ा सउदी अरबपति राजकुमार अलवालीद बिन तलाल की निवेश इकाई है। यह सौदा पूरा हो जाने पर उसके पास होटल में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।