इंडियन एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आठवें सप्ताह की रेटिंग आ गई है। इस बार की रेटिंग में बदलाव देखने को मिले हैं. स्टार प्लस रेटिंग प्वाइंट कम होने के बाद भी पहले नम्बर पर बना हुआ है, जबकि कलर्स ने जी टीवी को पीछे छोड़कर दूसरे नम्बर पर कब्जा जमाया है। आइए जानें टैम रेटिंग के आठवें सप्ताह में छोटे परदे पर क्या कुछ बदला और क्या नहीं। स्टार प्लस चैनल पिछले सप्ताह 259 जीआरपी रेटिंग के साथ नंबर वन पर था। बेशक इस सप्ताह इसकी रेटिंग गिर गई है। लेकिन इस सप्ताह भी स्टार प्लस 248 जीआरपी रेटिंग के साथ नंबर वन पर है।
इस बार कलर्स जी टीवी को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले सप्ताह कलर्स की जीआरपी रेटिंग 205 थी जो इस बार बढ़कर 235 पर पहुंच गई है। जबकि जी टीवी की रेटिंग बढ़ने के बाद भी वो दूसरे स्थान से घिसक कर तीसरे नम्बर पर पहुंच गया है। जी टीवी की रेटिंग पिछले सप्ताह 226 थी, जो इस बार बढ़कर 231 पर पहुंच गई है। सोनी ने टीवी पिछले कई सप्ताह से नंबर 4 की पोजीशन बरकरार रखा है। इस सप्ताह सोनी टीवी की रेटिंग में इजाफ हुआ है। जी हां, इस सप्ताह सोनी टीवी 164 जीआरपी से बढ़कर 188 जीआरपी तक पहुंच गया है।
पिछले काफी समय से लाइफ ओके की रेटिंग कमाल नहीं दिखा पा रही थी। लेकिन सातवें सप्ताह में उसने सब टीवी को पीछे छोड़ दिया और आठवें सप्ताह में भी अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहने के साथ पांचवें नम्बर पर काबिज है। पिछले सप्ताह जहां लाइफ ओके की रेटिंग 142 जीआरपी थी वहीं इस बार यह 144 जीआरपी प्वॉइंट्स पर पहुंच गई है। सब टीवी की रेटिंग में पिछले सप्ताह के मुकाबले रेटिंग बढ़ी है लेकिन इस बार सब टीवी 138 जीआरपी प्वॉइंट्स के साथ नंबर छह पर है। जबकि पिछली बार इसकी जीआरपी 136 जीआरपी थी। इसके बाद स्टार उत्सव तथा सहारा वन का नम्बर है।