स्वीडन के जिन दो पत्रकारों का सीरिया में अपहरण कर लिया गया था, उन्हें मुक्त कर दिया गया है। बीते साल नवम्बर माह के आख़िर में इन दोनों पत्रकारों का किन्हीं अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। पिछले दो महीने से ज्यादा समय से ये लोग अपहर्ताओं के ही कब्जे में थे।
सीरिया में चल रहे गृह-युद्ध के कारण, पश्चिमी एशिया का यह देश पत्रकारों के लिए एक सबसे ख़तरनाक देश बन गया है। ’पत्रकार रक्षा समिति’ की सूचना के अनुसार पिछले साल सारी दुनिया में अपना काम करते हुए कुल 74 पत्रकार मारे गए हैं, जिनमें से 29 पत्रकार सिर्फ़ सीरिया में मारे गए।