हाल ही में आगरा से प्रकाशित हुए हिंदुस्तान प्लस से खबर है कि दो पत्रकारों ने इसके साथ अपनी नई पारी शुरू की है. डीएलए से इस्तीफा देकर अश्वनी भदौरिया तथा कल्पतरु एक्सप्रेस से इस्तीफा देकर अनुज शर्मा हिंदुस्तान प्लस से जुड़े हैं. अश्वनी पिछले पांच सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं. वे पिछले तीन सालों से डीएलए को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके पहले भी वे कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
दूसरी तरफ अनुज भी लम्बे समय से पत्रकारिता में हैं. इसके पहले वे आगरा से प्रकाशित मून न्यूज, द पायनियर को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं आगरा से प्रकाशित हो रहे नवलोक टाइम्स से खबर है कि धर्मेंद्र पराशन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी द सी एक्सप्रेस के साथ शुरू की है. इसके पहले वे एनडीटीवी इमैजिन को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.