हिंदुस्तान, मोतिहारी से खबर है कि मोडम प्रभारी मनीष सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले काफी दिनों से कार्यालय में खुद को असहज महसूस कर रहे थे. सूत्रों का कहना है कि कम मेहनताना और अधिक बोझ के चलते परेशान मनीष अपना तबादला अपने होमटाउन रक्सौल चाहते थे, परन्तु प्रबंधन तैयार नहीं हो रहा था. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर मनीष सिंह ने इस्तीफा दे दिया.
मनीष का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है. हालांकि उनकी जगह कार्यालय का प्रभारी मनीष भारतीय ने संभाल लिया है. इस्तीफा के संबंध में पूछे जाने पर मनीष सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वे कहां ज्वाइन करने वाले हैं इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है.