चंबा : हिमाचल प्रदेश के वयोवृद्ध पत्रकार केके रैणा का निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. केके रैणा 90 वर्ष के थे व काफी समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे जनसंघ से जुड़ गए थे. उनके निधन पर पत्रकार महासंघ व प्रेस क्लब के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष शिव शर्मा, महासचिव दीपक शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा, राकेश ठाकुर, अशोक टंडन, विनोद कुमार, सोमी प्रकाश भुवेटा, अजय शर्मा, हमीद खान, ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष विनय व मंगलेश शर्मा आदि ने रैणा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.