पंजाब एवं हरियाणा से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में इंटरनेट पत्रकारिता की शुरुआत की गई है. जिले के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकारों ने http://hanumangarhlive.com की शुरुआत कर इंटरनेट पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है. इसी के साथ जिले के लोगों तथा प्रवासियों को जिले के समाचार तत्काल पढऩे को मिलने लगे हैं. लोगों ने ऑनलाइन पत्रकारिता के रूप में http://hanumangarhlive.com का स्वागत करते हुए इसे अच्छी शुरुआत बताया है. यह समाचार पोर्टल नवभारत टाइम्स, जागरण और दैनिक भास्कर जैसे अखबारों में लंबे अरसे तक काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार मदन अरोड़ा तथा राजस्थान पत्रिका में दो दशक से ज्यादा समय काम करने के बाद इस्तीफा देने वाले अमरपाल सिंह वर्मा ने शुरू किया है.