दिनेश शर्मा के बारे में खबर है कि उन्होंने 4रियल न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्हें गुजरात का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. दिनेश इसके पहले आजाद न्यूज, ए2जेड न्यूज समेत कई स्थानीय न्यूज चैनलों तथा अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दिनेश की गिनती गुजरात के जाने माने पत्रकारों में की जाती है.
राजेश मिश्रा के बारे में खबर है उन्होंने हमार टीवी से इस्तीफा देकर चैनल वन के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. राजेश लांचिंग के समय से ही हमार टीवी से जुड़े हुए थे. उन्हें चैनल वन में एंकर कम प्रोड्यूसर बनाया गया है. राजेश की गिनती अच्छे टीवी जर्नलिस्टों में की जाती है. पटना में ईटीवी के साथ करियर शुरू करने वाले राजेश कई और संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कैमरामैन के रूप में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाले राजेश ने अपनी मेहनत के दम पर रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग तक में अपना झंडा गाड़ा.