सहारा मीडिया में प्रिंट वाले आज काल काफी खुश हैं. खासकर वे कर्मचारी जो जल्द ही रिटायर होने वाले थे. वे अगले पांच साल तक बिना रोक टोक ऑफिस आ सकते हैं. जी हां, प्रबंधन ने प्रिंट मीडिया के कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दिया है. सहारा के प्रिंट सेक्शन में रिटायर होने की उम्र अब साठ साल से बढ़ाकर 65 साल कर दिया गया है. यानी जो कर्मचारी कुछ महीनों या दिनों में रिटायर होने वाले थे, उनको इस निर्णय के बाद से पांच साल का एक्सटेंशन मिल गया है.
प्रबंधन के इस निर्णय से राष्ट्रीय सहारा के कर्मचारी काफी खुश हैं. रिटायरमेंट की उम्र पांच साल बढ़ा दिए जाने से हजारों कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. हालांकि मीडिया के अनिश्चित नौकरी के दौर में सहारा प्रबंधन का यह निर्णय कर्मचारियों के लिहाज से बहुत राहत देने वाला है. वैसे भी सहारा की नौकरी को सरकारी नौकरी माना जाता रहा है, जहां एक बार आए तो आपको जल्दी निकाला नहीं जाता है. हालांकि पिछले कुछ समय से अंदरूनी राजनीति ने जरूर इस तथ्य को प्रभावित किया है. फिर भी यहां नौकरी करना अन्य मीडिया संस्थानों से ज्यादा सुरक्ष्रित है.