श्री ग्रुप का चैनल श्रीएस7 न्यूज की लांचिंग हो गई. ग्रुप के चेयरमैन मनोज दुबे ने चैनल की लांचिंग की. लांचिंग के बाद मनोज दुबे ने कहा कि यह चैनल उन खबरों और मुद्दों को उठाया जाएगा, जिसे दूसरे चैनल नहीं उठाते हैं. चैनल यूपी में केबल चैनलों पर दिखने भी लगा है. इसका मुख्य फोकस यूपी पर रहेगा. बाद में इसके विस्तार की योजना पर का किया जाएगा.
इस चैनल के हेड की जिम्मेदारी सच्चिदानंद द्विवेदी को सौंपी गई है. सच्चिदानंद द्विवेदी जनसंदेश न्यूज, इंडिया न्यूज जैसे चैनलों में काम कर चुके हैं. लाइव इंडिया से आए आरपीएन मिश्रा को यहां प्रोग्रामिंग हेड बनाया गया है. अतुल दयाल इनपुट हेड तथा अजय झा इनपुट का काम देख रहे हैं. यह ग्रुप लखनऊ से श्री टाइम्स का प्रकाशन कर रहा है. श्रीएस7 चैनल कुछ समय पहले रायबरेली से प्रसारित हो रहा था, जिसे हाई कोर्ट के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था. अब खबर है कि यह दूसरे चैनल के लाइसेंस पर चल रहा है.