‘चांपना न्यूज’ में बिना सेलरी के कार्यरत रहे थे ‘महीन कुमार’!
वो कलाकार है. कमाई करने और कराने का. मैनेज करने और कराने का. कभी 'चांपना न्यूज' में रहा तो कभी 'खैनन डन' में गया. ऐसे चिरकुट चैनलों में जाने के पीछे वजह यह रही कि वो मालिकों को लंबा चौड़ा झाम देकर पहुंचा था. उसे एक अदद नौकरी चाहिए थी, अपनी मार्केट इमेज बचाए रखने के लिए, और इन चिरकुट चैनलों के मालिकों को ऐसे फेंकू लोग, जो चांद तारे तोड़ लाने के दावे करें. खैर, 'चांपना न्यूज' में दलाल शिरोमणि इस शर्त पर पहुंचे थे कि वे इंटरव्यू का एक प्रोग्राम करेंगे और इस प्रोग्राम के जरिए चैनल को लाखों रुपये देंगे.