जाने-माने उड़िया पत्रकार पूर्ण चंद्र मिश्रा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार के सूत्रों का कहना है कि मिश्रा पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे और बुढ़ापे से जुड़ी कई बीमारियों से पीड़ित थे।
उनके परिवार में दो पुत्र और छह पुत्रियां हैं। पूर्ण चंद्र मिश्र का चार दशक लंबा पत्रकारिता का करीयर रहा था और वे कई पत्र-पत्रिकओं से जुड़े रह चुके थे।
उड़िया साप्ताहिक तरुण के सफल संपादक के तौर पर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी। उन्हें जन सरोकार के मुद्दों से जुड़े एक गंभीर पत्रकार के तौर पर जाना जाता था और प्रदेश के हर वर्ग के लोगों में उनका खासा सम्मान था।
शोक जताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू ने संवाददाताओं से कहा कि मिश्रा के निधन से प्रदेश की पत्रकारिता में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है। साहू के अलावा स्थानीय विधायक आर सी पटनायक, जिला कांग्रेस प्रमुख भगवान गणतायत और बीजेडी के जिलाध्यक्ष सुभाष मोहराना ने भी मिश्रा के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और संवेदना जाहिर की।