लखनऊ के पत्रकारों के 22 मेधावी बच्चे सम्मानित

Spread the love

लखनऊ के महापौर डा. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में पत्रकारों के 22 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में वर्ष 2011 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए हैं. सम्मानित बच्चों में आठ लड़कियां व 14 लड़के शामिल हैं. महापौर ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रेस क्लब को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई दी.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंचों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों का उत्साहवर्द्धन होता है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द कुमार सिंह और सचिव जेपी तिवारी ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष क्लब द्वारा आयेजित एक माह की ग्रीष्म कालीन लोक कला कार्यशाला में पत्रकारों के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया. उन्होंने कहा कि यह परम्परा आगे भी जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने क्लब के पदाधिकारियों को गतिविधियां बढ़ाने के लिए बधाई दी.

समारोह में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गोविन्द पंत राजू, कोषाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, इफ्तिदा भट्टी, कार्यकारिणी सदस्य मुदित माथुर, लखनऊ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कलहंस, सचिव विनीता रानी विन्नी वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे. इसके अलावा अजय श्रीवास्तव, हेमंत तिवारी, शिव शरण सिंह, जावेद काजिम,चन्द्र लेखा गर्ग, सैय्यद हुसैन अफसर, नादिर वहाब खान, भारत सिंह नेगी, आरएन वाजपेयी, बसन्त श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, नैय्यर जैदी आदि बड़ी संख्या में पत्रकार एवं उनके परिवारीजन शामिल थे.

पुरस्कार पाने वाले बच्चे:-

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की महलाइल काजिम (पुत्री जावेद काजिम, विशेष संवाददाता कौमी खबरें). सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के प्रांशु (पुत्र रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रोड्यूसर,सहारा समय), सिद्धार्थ सिंह (पुत्र मुरलीधर सिंह, साप्ताहिक गांव देश), अक्षत श्रीवास्तव (पुत्र आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सीनियर सब एडीटर पायनियर हिन्दी), समर्थ श्रीवास्तव (पुत्र बसन्त श्रीवास्तव, मुख्य उप संपादक यूएनआई), सुकृति श्रीवास्तव (पुत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप संपादक जनसंदेश टाइम्स), समर्थ (पुत्र अशोक कुमार सिंह स्वतंत्र पत्रकार).

आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के श्रेय कुमार (पुत्र स्वदेश कुमार विशेष संवाददाता दैनिक जागरण), शिखर पंत (पुत्र गोविन्द पंत राजू, स्वतंत्र पत्रकार), मोहम्मद आसिम किदवई (पुत्र नाफे किदवई, सियासत हैदराबाद), सैय्यद अली अशरफ (पुत्र परवेज अशरफ, उप संपादक सहाफत), नेहा तिवारी (पुत्री हेमन्त तिवारी, स्वतंत्र पत्रकार).

आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की सारा हुसैन (पुत्री सैय्यद हुसैन अफसर, ब्यूरो चीफ उर्दू आग), आरूषी माथुर (पुत्री मुदित माथुर, स्वतंत्र पत्रकार), उत्कर्ष सिंह (पुत्र शिव शरण सिंह, ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय स्वरूप), अदनान अमीर सिद्दीकी (पुत्र तौकीर अहमद, संवाददाता अपना अखबार), फहद मोहम्मद खान (पुत्र नादिर वहाब खान, ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान एक्सप्रेस उर्दू डेली).

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के मोहम्मद अदनान (पुत्र मोहम्मद एखलाक, उप संपादक उर्दू आग), राखी सिंह (पुत्री सर्वेश कुमार सिंह, स्वतंत्र पत्रकार), बुशरा शाजली पुत्री हुजैफा अबरार, संवाददाता दैनिक प्रभात), सार्थक श्रीवास्तव (पुत्र अजय श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ डीएलए). यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की प्रीति कुमारी (पुत्री रंगलाल, प्रेस क्लब).

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *