अरुणेश ने अपनी नई पारी जनता टीवी के साथ शुरू की है. उन्हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. ये आउटपुट को अपनी सेवाएं देंगे. अरुणेश ईटीवी न्यूज यूपी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे जी न्यूज यूपी के साथ भी जुड़े रहे. अरुणेश को टीकर और एजुकेशन करियर प्रोग्राम बनाने में महारत हासिल है.
जनता टीवी से अर्जुन विनयानी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे इंडिया न्यूज से इस्तीफा देकर जनता टीवी पहुंचे थे.
Comments on “अरुणेश पहुंचे जनता टीवी, अर्जुन का इस्तीफा”
every emp wants to resign……………what happened,, new coming channel.
what happened.