टीआरपी में पिछले कई सप्ताह से नम्बर दो पर रहे आजतक में लगाम कसने की शुरुआत हो चुकी है. खबर है कि आजतक में बिजनेस देख रहे एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर एवं सीईओ जी कृष्णन ने इस्तीफा दे दिया है. कृष्णन के इस्तीफे को शुरुआत माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से टीआरपी की वजह से बिजनेस कमजोर हुआ है, उसके चलते संपादकीय के लोगों पर भी गाज गिराई जाएगी.
एक समय न्यूज चैनलों में बेताज बादशाह रहा आजतक अब दूसरे नम्बर पर फडफड़ा रहा है. पिछले कई सप्ताह से इंडिया टीवी लगातार एक नम्बर पर बना हुआ है. दूसरे नम्बर पर पहुंच जाने के चलते आजतक का बिजनेस भी प्रभावित हुआ है. काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि प्रबंधन अब नकेल कसेगा. हालांकि इससे पहले संपादकीय में कुछ वरिष्ठों की जिम्मेदारियों में फेरबदल भी किया गया था. इसके बावजूद टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा.
टीआरपी की शुरुआत से लेकर अब तक यह पहला मौका है जब आजतक सात हफ्ते से ज्यादा समय तक टीआरपी में दूसरे नम्बर पर रहा हो. इंडिया टीवी पिछले आठ-नौ सप्ताह से लगातार एक नम्बर पर काबिज है, जिसकी वजह से आजतक का बिजनेस कमजोर हुआ है. इसकी वजह से ही मैनेजमेंट ने मार्केटिंग और एडिटोरियल डिपार्टमेंट में लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है इसी कसाहट के पहले शिकार जी कृष्णन बने हैं.
अब माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में एडिटोरियल का लगाम कसा जाएगा. इसमें जिम्मेदारी बदलने से लेकर विकेट गिराए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं. हालांकि जी कृष्णन के इस्तीफा देने की बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पर आजतक के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि जी कृष्णन ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप दिया है. हालांकि इस संदर्भ में जी कृष्णन से कोशिश करने के बाद भी बात नहीं हो पाई, जिसके चलते पूरे सच की जानकारी नहीं मिल पाई.
Comments on “आजतक से सीईओ जी कृष्णन का इस्तीफा!”
yaswant jee,ye kheber apke pas pehle bhee aayee hogee par is bar sau fisdi sach haey.vinod kapri ka aaj tak channel aana ekdum tey ho chuka heay.arun puri se 2 bar unki meeting hui.GK bhee wahan the.HR walo ko sab pata heay.unka letter ja chuka heay.car bhee tey ho gayee heay.salary bhee 10 se uppar.october ke maheene me join karengy.HR me bache bache ko pata heay.aap khud pata kar lo.is bar pakka teay heay.
CHATUKAAR LOG JAB TAK AAJ TAK ME RAHENGE … AAJ TAK NUMBER 10 PAR HOGA .. SABASE PAHALE TRP BIHAR AUR UTTAR PARDESH ME SUDHARANE KE LIYE YAHA KE BEURO KO PICHHVARE ME LAAT MAA RKAR JAB TAK…… AAJ TAK PRBANDHAN NAHI NIKALTA …. MAI .. PRATHANA KAUNGA BHAGVAAN SE KI AAJ TAK NUMBER 10 PAR CHALA JAYE ….. YE LOG NEWS PAR KAM …. MAYA AUR NITISH KI JYADA CHATUKARITA HAI …..
DEAR SIR, MERA DAINIK JAGRAN KE PRABHARI NEWS KA PAYMENT NAHI KR RAHE HAE. DES KA NO ONE PAPER KA EDITOR BHI CHUP HAI. PIEASE HELP ME. SANDIP AWSTHI GOLA KHERI NAME SECRIT RAKKE