: सर्वेश को इनपुट डेस्क भेजा गया : हिन्दुस्तान, दिल्ली में आंतरिक फेरबदल किया गया है. इनपुट डेस्क देखने वाले संजय श्रीवास्तव को वहां से हटा दिया गया है. उन्हें स्पोर्टस एडिटर बनाया गया है. वे अब खेल की खबरों की जिम्मेदारी संभालेंगे. संजय की जगह इनपुट डेस्क पर सर्वेश तिवारी को लाया गया है. सर्वेश अब इनपुट की जिम्मेदारी उठाएंगे. उनके साथ सौरभ सुमन और मजकूर आलम रहेंगे.