एनडीटीवी के आउटपुट एडीटर अविनाश दास ने एनडीटीवी से खुद को बाहर किए जाने की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने अपने ब्लाग पर अपने ब्लाग के पाठकों को सूचित किया है कि वे फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं और जल्द ही एनडीटीवी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके एनडीटीवी से हटाए जाने की जो बातें हो रही हैं, वे बातें बिलकुल गलत और अफवाह पर आधारित हैं। मालूम हो कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में पिछले दिनों तेजी से यह खबर फैली कि अविनाश दास को एनडीटीवी ने अपने यहां से मुक्त करने का फैसला कर लिय है। यह खबर भड़ास4मीडिया तक पहुंची।
बी4एम ने अपने सूत्रों से इस खबर की पुष्टि करनी चाही। तब भी बताया गया कि यह खबर सच है। बाद में अविनाश ने इन अफवाहों का खुद खंडन किया। हालांकि सूत्र अब भी यही कह रहे हैं कि अविनाश एनडीटीवी के हिस्से सिर्फ तकनीकी तौर पर हैं। उन्हें वहां से चलता कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वेदिल्ली में लांच होने वाले एक नए अखबार में जल्द ही ज्वाइन करेंगे।