न्यूज बॉडकास्टिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई है. एनडीटीवी के सीईओ नारायण राव को एनबीए का नया अध्यक्ष चुना गया है, वे समीर मनचंदा का स्थान लेंगे. जी न्यूज के कार्यकारी अधिकारी वरूण दास को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अशोक वेंकटराघवन नए कोषाध्यक्ष होंगे.
एनबीए के अन्य सदस्यों में टीवी टुडे नेटवर्क से कार्यकारी निदेशक जी कृष्णन, इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस से रजत शर्मा, नेटवर्क 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड से सीईओ एसके गणपति बालासुब्रमण्यम तथा टाइम्स ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर सुनील लुला को चुना गया है. गौरतलब है कि एनबीए की पिछली कार्यकारिणी में नारायण राव उपाध्यक्ष तथा वरूण दास कोषाध्यक्ष चुने गए थे.