न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग में एनडीटीवी के एक्जीक्यूटीटिव वीसी केवीएल नारायण राव को फिर अध्यक्ष चुन लिया गया. बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में पिछली कमेटी में कोई बदलाव नहीं किया गया, पुरानी कमेटी का ही कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. जी न्यूज के सीईओ बरून दास फिर वाइस प्रेसिडेंट तथा अशोक वेंकटरमानी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित कर लिए गए.
एनबीए ने आजतक के सीईओ जी कृष्णन के इस्तीफे के बाद खाली पद पर किसी नए सदस्य को शामिल नहीं किया है. एनबीए बोर्ड के अन्य मेंबरों में इंडिया टीवी के रजत शर्मा, टाइम्स गेलोबल ब्राडकास्टिंग के एमडी सुनील लूला तथा आईबीएन18 के सीओओ साईकुमार आलासुब्रमण्यम शामिल हैं.