यह सड़क हादसा सितारगंज रोड पर उस समय हुआ जब उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस हादसे में दोनों को चोटें आई हैं. दुर्घटना इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वे किसी कार्य से उत्तराखंड में थे. चंद्रभूषण इलाहाबाद, पटना तथा आरा में भी काम कर चुके हैं. कई जनआंदोलनों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया. नक्सली कार्यकर्ता के तौर पर भी कुछ समय गुजारा. हादसे में घायल होने की जानकारी मिलने पर उनके तमाम शुभचिंतक उनका हालचाल ले रहे हैं.
Comments on “एनबीटी के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण और उनकी पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल”
This is a worrisome news. I wish them a quick recovery.