वायकाम18 ग्रुप ने राज नायक को अपने हिंदी इंटरटेनमेंट चैनल कलर्स का सीईओ नियुक्त किया है. इन्होंने वायकाम18 में राजेश कामत की जगह ली है. जिन्होंने हाल ही में यहां से इस्तीफा देकर सीए मीडिया ज्वाइन कर लिया था. वे ग्रुप के सीईओ हरेश चावला को रिपोर्ट करेंगे. उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी से अलग होने के बाद राज नायक ने अपना अलग वेंचर एडेम शुरू किया था.
अपने नए वेंचर की शुरुआत के बाद राज नायक ने लाइव इंडिया के साथ पहला समझौता किया था. तब से एडेम की टीम लाइव इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही है. अपने 25 वर्ष के करियर में राज नायक ईएसपीएन, स्टार स्पोर्टस, स्टार टीवी और अन्य कई मीडिया घरानों के साथ काम कर चुके हैं. राज नायक सन 2003 में एनडीटीवी के लांच के समय से ही एनडीटीवी के साथ जुड़े हुए थे. अभी कुछ दिनों पूर्व ही एनडीटीवी ने एडेम से अपना करार खतम करके स्टार इंडिया के साथ समझौता किया है. राज की कंपनी के मुख्य क्लाइंट में सहारा, एमएसएन, यूएस की कंपनी स्क्रिप्ट नेटवर्क, अधिकारी ब्रदर्स की कंपनी मी मराठी शामिल है. हालांकि कलर्स में सीईओ बनने के बाद एडेम का स्वरूप कैसा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.