कांशीराम नगर जनपद से हिन्दी साप्ताहिक प्राइम पंच न्यूज की धमाकेदार शुरुआत हो गई। समाचार पत्र ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। नौ अक्टूबर को लांचिग के पहले अंक में ही अखबार को क्षेत्रीय लोगों का अच्छा रेस्पांस मिला है। इस अखबार के संपादक अवधेश दीक्षित बनाए गए हैं।
श्री दीक्षित को पत्रकारिता का लम्बा अनुभव है। प्राइम पंच न्यूज के संपादक बनने से पूर्व वे हिन्दुस्तान, कांशीराम नगर के इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। हिन्दुस्तान से पूर्व वह अमर उजाला, डेली न्यूज एक्टिविस्ट, जनसत्ता एक्सप्रेस, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान के लखनऊ संस्करण में भी काम कर चुके हैं। इस मौके पर श्री दीक्षित ने कहा कि बडे़ समाचार पत्र ज्यादातर शहरी क्षेत्रों तक ही सिमट कर रह गए हैं, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं दबकर रह जा रही हैं, इसलिए समाचार पत्र को गांव एवं गली का अखबार बनाने का प्रयास वह करेंगे।
कांशीराम नगर से विपिन शर्मा की रिपोर्ट.